
आज डायनामिक केबल्स (Dynamic Cables) का शेयर बीएसई पर सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी का शेयर आईपीओ इश्यू के 40 रुपये के भाव के मुकाबले सीधे 20% बढ़त के साथ 48 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अभी तक इसमें जरा भी गिरावट नहीं आयी है। 48 रुपये का भाव इसका ऊपरी सर्किट भी है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2017)
Add comment