शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इसलिए होगी आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के निदेशक समूह की बैठक

आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के निदेशक समूह की बैठक 21 दिसंबर को होगी।

उस बैठक में पूर्ण चुकता वाले इक्विटी शेयरों की वापस खरीद पर विचार किया जायेगा। इस घोषणा से कंपनी का शेयर भाव मजबूत हुआ है। बीएसई में आरती इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार के 948.65 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 950.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 980.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक उछला। करीब 2.20 बजे कंपनी के शेयरों में 25.95 रुपये या 2.74% की बढ़त के साथ 874.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख