शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कामत होटल्स (Kamat Hotels) के शेयर में जोरदार उछाल

कामत होटल्स (Kamat Hotels) के शेयर में आज 5.50% से अधिक की बढ़त चल रही है।

दरअसल "ऑर्किड" शब्द के ट्रेडमार्क इस्तेमाल को लेकर कामत होटल्स के रोटल ऑर्किड होटल्स के साथ चल रहे विवाद में उच्चतम न्यायालय ने कंपनी के पक्ष में फैसला दिया है। कामत होटल मुंबई और पुणे में दो ऑर्किड होटलों संचालन करती है। उधर बीएसई में कामत होटल के शेयर ने 122.20 रुपये के पिछले भाव के मुकाबले आज 128.90 रुपये पर शुरुआत के बाद 132.95 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। करीब सवा 10 बजे यह 6.80 रुपये या 5.56% की मजबूती के साथ 129.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख