शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कृधन इन्फ्रा (Kridhan Infra) का शेयर 13% से अधिक उछला

आज कृधन इन्फ्रा (Kridhan Infra) का शेयर 13% से अधिक ऊपर चढ़ा है।

कंपनी के शेयर में मजबूती सोमवार को सिंगापुर सरकार द्वारा इसके 8,95,058 शेयर (92 रुपये प्रति) खरीदने और मस्ट्रे इम्पेक्स ऐंड सर्विसेज द्वारा 20 लाख शेयरों को 92.21 रुपये प्रति के भाव पर बेचने के बाद आयी है।
बीएसई में कृधन इन्फ्रा का शेयर 99.35 रुपये के पिछले भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 104.00 रुपये के स्तर पर खुला और तेजी के रुख के बीच 114.75 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 12 बजे कृधन इन्फ्रा का शेयर 13.60 रुपये या 13.69% की मजबूती के साथ 112.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख