शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने रखा वाटर प्यूरीफायर व्यापार में कदम

हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने वाटर प्यूरीफायर क्षेत्र में शुरुआत की है।

कंपनी ने 10,499 रुपये और 23,999 रुपये की श्रेणी में 6 वेरिएंट पेश किये हैं। हैवेल्स इंडिया ने स्वस्थ पीएच स्तर बनाये रखते हुए 100% आरओ और यूवी शुद्धि के माध्यम से पानी को शुद्ध करने के लिए अपने वाटर प्यूरीफायर को डिज़ाइन किया है। वहीं अन्य आरओ में पानी के मिनरल मर जाते हैं, जिससे पानी में पीएच का स्तर घट जाता है।
उधर बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 557.85 रुपये पर खुला और 547.10 रुपये के निचले भाव तक फिसला। सवा 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 9.20 रुपये या 1.65% की कमजोरी के साथ 548.65 के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख