स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को इजिप्ट से निर्यात ठेका मिला है।
21.5 लाख अमेरिकी डॉलर के इस ठेके के तहत कंपनी जनवरी 2018 से चेन्नई में स्थित अपनी ट्रक व्हील्स इकाई से 32,000 पहियों की आपूर्ति करेगी। इस कार्य से कंपनी की ट्रक और ट्रेलर सेगमेंट में स्थिति मजबूत होगी।
बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 1,032.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,045.00 रुपये पर खुला और 1,060.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 18.10 रुपये या 1.75% की मजबूती के साथ 1,050.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment