शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

केनरा बैंक (Canara Bank) ने रखा सहायक कंपनी में हिस्सेदारी बिकवाली का प्रस्ताव

केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपनी हाउसिंग फाइनेंस सहायक कंपनी कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) में हिस्सेदारी बिकवाली की पेशकश की है।

बैंक ने कंपनी में सूचीबद्ध व्यापारी बैंकरों / निवेश बैंकरों के माध्यम से 4% हिस्सा कम करने का प्रस्ताव रखा। बिकवाली होने पर केनरा बैंक की कैन फिन में हिस्सेदारी घट कर 26% रह जायेगी। इस खबर से केनरा बैंक का शेयर मजबूत हुआ है।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर आज 368.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 370.50 रुपये पर खुला है। करीब सवा 11 बजे यह 7.05 रुपये या 1.91% की बढ़ोतरी के साथ 375.40 रुपये पर चल रहा है। साथ ही कैन फिन का शेयर 13.55 रुपये या 2.66% की कमजोरी के साथ 495.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख