शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इक्लर्क्स सर्विसेज (Eclerx Services) के शेयर में हुई जोरदार बढ़त

इक्लर्क्स सर्विसेज (Eclerx Services) का शेयर आज करीब 10% मजबूत हुआ।

दरअसल कंपनी के निदेशक समूह ने शेयरों की वापस खरीद को हरी झंडी दिखा दी है। इक्लर्क्स सर्विसेज अधिक्तम 2,000 रुपये प्रति के मूल्य पर अधिक से अधिक 258 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगी, जिसके लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी।
बीएसई में इक्लर्क्स सर्विसेज का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 1,368.95 रुपये पर खुला और 1,589.55 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3.20 बजे कंपनी के शेयरों में 137.10 रुपये या 10.01% की उछाल के साथ 1,506.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख