शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एचआईएल (HIL) ने शुरू किया गैर-एस्बेस्टस छत शीट वाणिज्यिक उत्पादन

एचआईएल (HIL) ने गैर-एस्बेस्टस छत शीटों का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।

कंपनी इन शीटों को चारमिनार ब्रांड नाम के अंतर्गत बेच रही है, जबकि इनका उत्पादन आंध्र प्रदेश के कोंडापल्ली संयंत्र में किया जा रहा है। इस संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 3,360 करोड़ टन है।
बीएसई में एचआईएल का शेयर 1,314.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,323.00 रुपये पर खुला और 1,399.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में एचआईएल का शेयर 62.55 रुपये या 4.76% की मजबूती के साथ 1,376.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)

Comments 

Rajesh Mishra
0 # Rajesh Mishra 2020-06-16 09:49
Roof covering in hut shape. Pl advice.
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख