किड्स मेडिकल (Kids Medical) का शेयर आज 14% से अधिक मजबूती के साथ बंद हुआ।
किड्स मेडिकल का शेयर आज ही 30 रुपये के भाव पर बीएसई (BSE) पर सूचीबद्ध हुआ। सत्र के मध्य में कंपनी का शेयर 36.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 24.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार बंदी पर किड्स मेडिकल का शेयर 4.40 रुपये या 14.67% की बढ़त के साथ 34.40 रुपये के स्तर पर रहा। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment