
स्नैक्स, चिप्स और नमकीन जैसे खाद्य उत्पाद निर्माता प्रताप स्नैक्स (Prataap Snacks) ने 'रिच फीस्ट' नाम से अपना एक नया ब्रांड पेश किया है।
कंपनी ने इसे मीठे स्नैक्स की श्रेणी के नये अम्ब्रेला ब्रांड के रूप में शुरू किया है। नये ब्रांड के अंतर्गत कंपनी ने सबसे पहले स्पंज केक, जैम स्वाद और चॉकलेट के साथ तीन लेयर वाला ट्रीट 'यम पाइ' बाजार में उतारा है। यम पाइ का उत्पादन संभालने के लिए प्रताप स्नैक्स ने अपनी एक सहायक कंपनी के माध्यम से इंदौर में नया संयंत्र भी स्थापित किया है।
उधर बीएसई में मंगलवार के 1,245.65 रुपये के बंद भाव के मुकाबले प्रताप स्नैक्स का शेयर आज तेजी के साथ 1,300.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे यह 51.30 रुपये या 4.12% की मजबूती के साथ 1,296.95 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2017)
Add comment