
आज शुरुआती कारोबार में ही क्वेस कॉर्प (Quess Corp) ने अपने 52 हफ्तों का नया ऊपरी स्तर छुआ।
बीएसई में क्वेस कॉर्प के शेयर ने 1,132.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,133.00 रुपये पर शुरुआत की और 1,162.90 रुपये का 52 सप्ताह के शिखर तक पहुँचा। करीब 10.10 बजे यह 9.45 रुपये या 0.83% की मजबूती के साथ 1,142.00 रुपये पर चल रहा है। कंपनी ने मणिपाल इंटिग्रेटेड सर्विसेज के मास्टर स्टाफिंग सॉल्यूशंस की 100% खरीदी है, जिसका सकारात्मक असर इसके शेयर पर पड़ा है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)
Add comment