
आज जीटीपीएल हैथवे (GTPL Hathway) के शेयर में 4% से अधिक मजबूती आयी है।
कंपनी ने अपनी दो सहायक कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय लिया है। जीटीपीएल हैथवे, जीटीपीएल सूरत टेलेलिंक की शेष 49% और जीटीपीएल अहमदाबाद केबल नेटवर्क में अतिरिक्त 23.5% हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी के पास जीटीपीएल अहमदाबाद केबल नेटवर्क का पहले से 51% हिस्सा है।
बीएसई में जीटीपीएल हैथवे के शेयर ने 157.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 161.00 रुपये पर शुरुआत की और 165.30 रुपये के शिखर तक पहुँचा। करीब 1 बजे यह 6.50 रुपये या 4.13% की मजबूती के साथ 164.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2017)
Add comment