शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विविमेड लैब्स (Vivimed Labs) का शेयर 3% से अधिक मजबूत

दवा कंपनी विविमेड लैब्स (Vivimed Labs) की सहायक कंपनी विविमेड लेब्स (मस्केरेने) को 4.25 करोड़ डॉलर का निवेश मिला है।

विविमेड लैब्स ने इस निवेश के लिए प्रमुख हेल्थकेयर निवेश कंपनी ऑर्बिमेड एशिया के साथ निश्चित समझौता किया है।
उधर बीएसई में विविमेड लैब्स का शेयर 103.95 रुपये के पिछले बंद स्तर कं मुकाबले आज 104.90 रुपये पर खुला और 109.30 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब पौने 12 बजे यह 3.50 रुपये या 3.37% की तेजी के साथ 107.45 रुपये के भाव पर चल रहा है। (01 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख