शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : इन्फोसिस, ओएनजीसी, लार्सन ऐड टुब्रो, ऐक्सिस बैंक और टीवीएस मोटर

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, ओएनजीसी, लार्सन ऐड टुब्रो, ऐक्सिस बैंक और टीवीएस मोटर शामिल हैं।

इन्फोसिस - सलिल एस पारेख मंगलवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार संभालेंगे।
ओएनजीसी - ओएनजीसी ने अपनी प्रमुख मुंबई हाई फील्ड के पश्चिम में एक महत्वपूर्ण तेल और गैस क्षेत्र की खोज की है।
लार्सन ऐड टुब्रो - कंपनी को 2,100 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
गयात्री प्रोजेक्ट्स - गयात्री प्रोजेक्ट्स को एनएचएआई से 583 करोड़ रुपये का कार्य मिला।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी - जयप्रकाश पावर की 500 मेगावाट वाली बीना थर्मल ऊर्जा परियोजना के अधिग्रहण की योजना बंद हुई।
जेएम फाइनेंशियल - कंपनी ने विभिन्न माध्यमों से 650 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी।
लवेबल लिंगरी - कंपनी 08 से 19 जनवरी तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
ऐक्सिस बैंक - गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर की श्रंख्ला 21 के लिए ब्याज का भुगतान किया।
टीवीएस मोटर - कंपनी की दिसंबर बिक्री 39% बढ़ी।
गेल - गेल ने दूसरा सबसे बड़ा छत सौर संयंत्र शुरू किया।
वीडियोकॉन - एसबीआई आज से 12 बकाएदारों के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करेगा। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख