शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

थर्मेक्स (Thermax) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

ठेका मिलने से थर्मेक्स (Thermax) ने आज 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ।

कंपनी को ईपीसी आधार पर पश्चिमी भारत में एक सरकारी कंपनी से बीटीजी (बॉयलर-टर्बाइन-जेनरेटर) पैकेज के लिए 327 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
उधर बीएसई में थर्मेक्स का शेयर 1,207.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 1,255.00 रुपये पर खुला और 1,270.55 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद सुबह करीब 10.55 बजे थर्मेक्स 55.80 रुपये या 4.62% की मजबूती के साथ 1,262.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख