शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गेल (GAIL) ने किया दूसरे सबसे बड़े छत सौर संयंत्र का शुभारंभ

सरकारी कंपनी गेल (GAIL) ने पाटा, उत्तर प्रदेश में स्थित अपने पेट्रोरसायन परिसर में देश का दूसरा सबसे बड़ा छत सौर ऊर्जा संयत्र शुरू किया है।

5.76 मेगावाट क्षमता वाला यह संयंत्र 65,000 वर्ग फीट वाले भंडारण गृह की पूरी छत पर फैला है। इससे कंपनी को कार्बन नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।
उधर बीएसई में गेल का शेयर 499.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 500.50 रुपये पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब इसमें गिरावट आनी शुरू हुई और तब से यह हरे निशान में नहीं आ सका है। करीब 11.50 बजे गेल 3.20 रुपये या 0.64% की कमजोरी के साथ 496.75 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख