शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तलवलकर्स बेटर (Talwalkars Better) ने की नयी सहायक कंपनी स्थापित

तलवलकर्स बेटर (Talwalkars Better) ने श्रीलंका (Sri Lanka) में एक नयी सहायक कंपनी शुरू की है।

तलवलकर्स बेटर ने 2,000 श्रीलंकाई रुपये की शेयर पूँजी के साथ फिटनेस केंद्रों औऱ व्यायामशालाओं के संचालन के लिए पीडब्ल्यूजी फिटनेस नाम से कंपनी खोली है। हालाँकि इस सकारात्मक खबर के बावजूद तलवलकर्स बेटर का शेयर लाल निशान में है।
बीएसई में तलवलकर्स बेटर का शेयर 318.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 318.05 रुपये पर खुला और 10.10 बजे के आस-पास 312.20 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 1.35 बजे तलवलकर्स बेटर के शेयरों में 2.85 रुपये या 0.90% की कमजोरी के साथ 315.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख