शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंडियन बैंक (Indian Bank) ने किया एफसीएनआरबी जमाओं के लिए दरों में संशोधन

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने तत्काल प्रभाव से एफसीएनआरबी (विदेशी मुद्रा गैर-निवासी बैंकिंग) सावधि जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है।

बैंक ने यूएस डॉलर में 1 से 2 साल के लिए 2.77% से बढ़ा कर 2.89%, 2 से 3 साल के लिए 2.92% से बढ़ा कर 3.08%, 3 से 4 साल के लिए 3.08% से बढ़ा कर 3.22%, 4 से 5 साल के लिए 3.15% से बढ़ा कर 3.25% और 5 साल तक के लिए 3.20% से बढ़ा कर 3.29% ब्याज कर दी है।
उधर बीएसई में इंडियन बैंक का शेयर 373.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 374.00 रुपये पर खुला और 383.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3 बजे बैंक के शेयरों में 5.00 रुपये या 1.34% की मजबूती के साथ 378.55 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख