शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

सीसा धातु उत्पादक ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) के शेयर ने आज 52 हफ्तों का उच्चतम शिखर छुआ।

कंपनी के शेयर में मजबूती जयपुर में अपने संयंत्र से लीड ऑक्साइड लाल का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने के कारण आयी है। कंपनी के इस संयंत्र की वार्षिक क्षमता 750 करोड़ टन उत्पादन की है। ग्रेविटा इंडिया ने इसे चालू करने के लिए 1.83 करोड़ रुपये का निवेश किया।
उधर बीएसई में ग्रेविटा इंडिया का शेयर 165.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 167.95 रुपये पर खुला और 9.50 बजे के करीब 179.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12.25 बजे के आस-पास ग्रेविटा इंडिया का शेयर 9.50 रुपये या 5.73% की तेजी के साथ 175.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख