शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टेक सॉल्युशंस (Take Solutions) ने स्थापित की नयी सहायक कंपनी

टेक सॉल्युशंस (Take Solutions) ने कोलंबिया में एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।

03 जनवरी को शुरू की गयी 'नावितास लाइफसाइंसेज' की शेयर पूँजी 43,931.34 रुपये (20 लाख कोलंबियाई पेसो) है। इस खबर से टेक सॉल्युशंस के शेयर में मजबूती आयी है।
उधर बीएसई में टेक सॉल्युशंस का शेयर 170.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 171.90 रुपये पर खुला। 177.50 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद 2.30 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.25 रुपये या 1.32% की बढ़ोतरी के साथ 172.50 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख