शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) के मुनाफे मे 459.63% की शानदार बढ़त

पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) के मुनाफे में 459.63% की शानदार बढ़त हुई है।

प्रकाश इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 18.11 करोड़ रुपये से बढ़ कर 101.35 करोड़ रुपये पहुँच गया। इस दौरान प्रकाश इंडस्ट्रीज की शुद्ध आमदनी 520.70 करोड़ रुपये से 39.42% की बढ़त के साथ 725.97 करोड़ रुपये रही। साथ ही इसका एबिटा 63 करोड़ रुपये से 143% बढ़त के साथ 152 करड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 12% के मुकाबले 20.9% रहा।
उधर बीएसई में प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर 235.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 235.80 रुपये पर खुला। 236.45 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 1.35 बजे कंपनी के शेयरों में 7.20 रुपये या 3.06% की कमजोरी के साथ 228.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख