शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ल्युपिन (Lupin) को मिली यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी

दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) को अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी को यह मंजूरी अपने ओसेल्टामिविर फॉस्फेट कैप्सूलों के लिए प्राप्त हुई है, जो कि हॉफमैन-ला रोशे का जेनेरिक संस्करण हैं।
उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 920.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 923.00 रुपये पर खुला। 932.40 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयरों में 3.20 रुपये या 0.35% की बढ़त के साथ 924.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख