शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गुजरात ऑटोमोटिव (Gujarat Automotive) को मिली एनसीएलटी की मंजूरी, शेयर चढ़ा

वाहन पुर्जों की निर्माता गुजरात ऑटोमोटिव (Gujarat Automotive) को एनसीएलटी (NCLT) की मंजूरी मिल गयी है।

एनसीएलटी ने हिम टेक्नोफोर्ज के गुजरात ऑटोमोटिव के साथ विलय को मंजूरी देने के साथ ही कंपनी को निर्णय की एक प्रमाणित प्रति भी सौंप दी है। इसी सूचना का सकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर दिख रहा है।
बीएसई में गुजरात ऑटोमोटिव का शेयर 351.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 354.70 रुपये पर खुलने के बाद करीब पौने 12 बजे 8.80 रुपये या 2.51% की तेजी के साथ 360.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख