शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इन्फोसिस (Infosys) के अक्टूबर-दिसंबर मुनाफे में 38.32% बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 38.32% बढ़ोतरी हुई है।

2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कमाये गये 3,708 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2017 की समान अवधि में 5,129 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया। कंपनी के लाभ में बढ़त का मुख्य कारण कर का कम भुगतान (Tax Reversal) बताया जा रहा है। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 17,273 करोड़ रुपये से 3.01% अधिक 17,794 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर इन्फोसिस की डॉलर आमदनी 1% और निरंतर मुद्रा आमदनी 0.8% बढ़ी। 2017 की अंतिम तिमाही में जानकार इन्फोसिस के 24.1% एबिट मार्जिन का अनुमान लगा रहे थे, जो कि तुलनात्मक रूप से बेहतर 24.3% रहा।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर गुरुवार के 1,075.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,089.00 रुपये पर खुला। सत्र के बीच में 1,069.55 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में इन्फोसिस 2.80 रुपये या 0.26% की मजबूती के साथ 1,078.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख