शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) के मुनाफे में 78% की बढ़ोतरी दर्ज

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) का शुद्ध लाभ 119.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 78% की बढ़ोतरी के साथ 212.5 करोड़ रुपये रहा।

इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,458.2 करोड़ रुपये से 41.8% अधिक 2.067.8 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 25.6% बढ़त के साथ 416.8 करोड़ रुपये औऱ एबिटा मार्जिन 260 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 20.2% रहा। दूसरी तरफ बीएसई में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का शेयर 810.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 813.00 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 950.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 110.60 रुपये या 13.64% की तेजी के साथ 921.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख