शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

18% अधिक रहा पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) का मुनाफा

पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) के मुनाफे में 18% की बढ़त हुई।

कंपनी का मुनाफा 202.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 239.1 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी में 15.6% की वृद्धि हुई और यह 1,334 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,542.9 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा पिडिलाइट का एबिटा 29.1% बढ़ कर 370.2 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 21.5% की तुलना में 24% हो गया। दूसरी ओर बीएसई में कंपनी का शेयर 878.10 रुपये के बंद भाव के मुकाबले हरे निशान में 899.95 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे यह 11.10 रुपये या 1.26% की मजबूती के साथ 889.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख