
फ्यूचर सप्लाई (Future Supply) ने जैस्पर इन्फोटेक (Jasper Infotech) की लॉजिस्टिक्स इकाई वलकैन एक्सप्रेस की 100% हिस्सेदारी 35 करोड़ रुपये में खरीद ली है।
जैस्पर इन्फोटेक, ई-कॉमर्स विपणन स्थान स्नैपडील की भी मूल कंपनी है। वहीं फ्यूचर सप्लाई, फ्यूचर ग्रुप की लॉजिस्टिक्स इकाई है। उधर बीएसई में गुरुवार को फ्यूचर सप्लाई का शेयर 3.75 रुपये या 0.55% की बढ़ोतरी के साथ 689.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ, जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 750.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2018)
Add comment