
मंगलवार को अपने इश्यू भाव के मुकाबले 37.37% की जोरदार बढ़त के साथ सूचीबद्ध होने के बाद अम्बर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises) के शेयर भाव में आज 3.5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
खबर है कि कोटक फंड-इंडिया मिडकैप ने एनएसई पर कंपनी के 2,53,290 शेयर 1,149.15 रुपये के भाव पर खरीदे हैं, जिसका सकारात्मक असर इसके शेयर भाव पर पड़ा। करीब पौने 1 बजे यह 44.80 रुपये या 3.62% की मजबूती के साथ 1,282.05 रुपये के भाव पर है।
बता दें कि मंगलवार को कंपनी के शेयर ने 859 रुपये के आईपीओ इश्यू भाव के मुकाबले 1,180 रुपये पर शुरुआत की। इसे आईपीओ इश्यू में 165 गुना आवेदन प्राप्त हुए थे। अम्बर एंटरप्राइजेज ने इश्यू में 49.27 लाख शेयरों के लिए आवेदन माँगे थे, जबकि इसे 81.47 करोड़ शेयरों के लिए अर्जियाँ भेजी गयीं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)
Add comment