शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : वेदांत, लार्सन ऐंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एमआरएफ

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें वेदांत, लार्सन ऐंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एमआरएफ शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - अशोक लेलैंड, बजाज फाइनेंस, सीएट, एमआरएफ, टाइटन, ज़ी मीडिया और पावर ग्रिड
वेदांत - वेदांत का अक्टूबर-दिसंबर मुनाफा 2,133 करोड़ रुपये से घट कर 2,053 करोड़ रुपये रह गया।
लार्सन ऐंड टुब्रो - वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में लार्सन ऐंड टुब्रो के मुनाफे में 30.79% की बढ़त हुई।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक का शुद्ध तिमाही लाभ 32.4% गिर कर 1,650 करोड़ रुपये रह गया।
क्वेस कॉर्प - क्वेस कॉर्प ने एचसीएल कॉम्पुटिन्फ प्रोडक्ट्स में 100% हिस्सेदारी खरीद ली।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस ने साफ किया कि जियो ने कोई जियोकोइन ऐप्प नहीं पेश की।
जिंदल स्टील - कंपनी ने 1,200 करोड़ रुपये जुटाने का निर्णय लिया।
विप्रो - विप्रो ने हार्ते हैंक्स में निवेश पूरा किया।
टाइम टेक्नोप्लास्ट - टाइम टेक्नोप्लास्ट यूएई में एक नया उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगी। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख