शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) को हुआ 480.75 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 480.75 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

इसके मुकाबले कंपनी को पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 414.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान टाटा टेलीसर्विसेज की शुद्ध आमदनी भी 658.66 करोड़ रुपये से 57.43% घट कर 418.38 करोड़ रुपये रह गयी। उधर बीएसई में टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर 6.96 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 7.09 रुपये पर खुला, मगर शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली के बीच यह नीचे की ओर 6.62 रुपये तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 0.11 रुपये या 1.58% की कमजोरी के साथ 6.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख