शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) की आमदनी और मुनाफे में इजाफा

2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange) ने 28.61 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

इसके मुकाबले 2017 की समान अवधि में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज या आईईएक्स का शुद्ध लाभ 26.49% की बढ़ोतरी के साथ 36.19 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 49.84 करोड़ रुपये की तुलना में 23.01% की बढ़त के साथ 64.74 करोड़ रुपये रही। साथ ही इसका एबिटा 26.1% की बढ़त के साथ 57.98 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 4.41% की बढ़ोतरी हो कर 82.6% हो गया। उधर बीएसई में शुक्रवार को आईईएक्स का शेयर 26.45 रुपये या 1.65% की गिरावट के साथ 1,580.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,674.40 रुपये और निचला स्तर 1,488.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख