शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) को मिला 1,000 ई-वाहनों का ठेका

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) को 1,000 ई-वाहनों की आपूर्ति का ठेका मिला है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को कीरब 110 करोड़ रुपये मूल्य का यह ठेका अपनी सहायक कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के जरिये मिला है, जिसके तहत ई-वाहनों की आूपर्ति बेंगलुरु में स्थित जलयान बेडा चालक भगिऱथी ट्रेवल सॉल्युशंस को की जायेगी।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 768.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 780.00 रुपये पर खुला। 780.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 11.05 बजे महिंद्रा का शेयर 6.50 रुपये या 0.85% की गिरावट के साथ 762.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख