शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वकरांगी (Vakrangee) का शेयर लगातार पाँचवे दिन निचले सर्किट पर

भारतीय तकनीकी कंपनी वकरांगी (Vakrangee) का शेयर आज लगातार पाँचवे कारोबारी सत्र में निचले सर्किट पर है।

इस शेयर में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में कमजोरी आयी। इन सात सत्रों में शेयर का मूल्य करीब 58% घटा है। दरअसल बाजार नियामक सेबी ने वकरांगी के खिलाफ शेयर भाव में छेड़-छाड़ के मामले में जाँच शुरू की है, जिसके कारण इसका शेयर गिर रहा है। वहीं कंपनी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। बीएसई में वकरांगी के शेयर ने 236.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सीधे 213.15 रुपये के निचले सर्किट पर शुरुआत की। करीब 1.30 बजे भी यह 23.65 रुपये या 9.99% की कमजोरी के साथ इसी स्तर पर है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख