शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अमारा राजा (Amara Raja) ने की तिमाही नतीजों की घोषणा

अमारा राजा (Amara Raja) ने 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के वित्तीय नती घोषित कर दिये हैं।

पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में अमारा राजा (Amara Raja) के शुद्ध लाभ में 19.70% का इजाफा हुआ। कंपनी का शुद्ध लाभ 112.32 करोड़ रुपये की तुलना में 134.45 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,500.57 करोड़ रुपये से 3.52% की वृद्धि के साथ 1,553.46 करोड़ रुपये हो गयी। दूसरी ओर बीएसई में अमारा राजा का शेयर शुक्रवार को 808.20 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में 11.75 रुपये या 1.45% की कमजोरी के साथ 798.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 954.55 रुपये और निचला स्तर 665.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2018)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख