शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हुआ भारी घाटा

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2,341.20 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में बैंक को 101.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी बीच बैंक ऑफ इंडिया की कुल आमदनी 11,594.00 करोड़ रुपये से 10.50% घट कर 10,376.03 करोड़ रुपये रह गयी। इस दौरान बैंक की एनपीए 355 आधार अंकों की बढ़त के साथ 16.9% और प्रोविजन 112.8% बढ़ कर 4,899.72 करोड़ रुपये के हो गये।
उधर बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया का शेयर सोमवार को 2.30 रुपये या 1.61% की बढ़त के साथ 144.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 216.70 रुपये औऱ निचला स्तर 122.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख