शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

करीब 7% टूटा पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का शेयर

धोखाधड़ी औऱ अनधिकृत लेन-देनों की खबर के बीच पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का शेयर करीब 7% कमजोर हुआ।

बैंक ने मुम्बई में अपनी एक शाखा में करीब 11,378.68 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी पकड़ी है। बैंक ने कहा है कि कई अनधिकृत लेन-देन कुछ चुनिंदा खाताधारकों को लाभ पहुँचाने के लिए की गयी हैं। इन लेन-देनों के आधार पर, अन्य बैंकों ने विदेशों में इन चुनिंदा खाताधारकों को पैसा पहुँचाया है। पंजाब नेशनल बैंक ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मामले को कानूनी एजेंसियों के हवाले कर दिया है।
बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 161.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 160.00 रुपये पर खुला और इस नकारात्मक खबर के कारण 149.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12 बजे बैंक का शेयर 11.25 रुपये या 6.96% की कमजोरी के साथ 150.40 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख