रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
कंपनी ने 10 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन बरकरार रखने के विकल्प के साथ 15 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित किये, जिनकी समाप्ति तिथि 25 अक्टूबर 2021 है।
बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 485.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 488.10 रुपये खुला और 470.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 12.25 रुपये या 2.25% की कमजोरी के साथ 473.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment