शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टीवीएस श्रीचक्र (TVS Srichakra) ने खरीदे 5,00,000 इक्विटी शेयर

टीवीएस श्रीचक्र (TVS Srichakra) ने अपनी सहायक कंपनी टीवीएस श्रीचक्र इन्वेस्टमेंट्स (TVS Shrichakra Investments) के जरिये 5,00,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं।

कंपनी ने जेडएफ इलेक्ट्रॉनिक्स (ZF Electronics) के ये शेयर खरीद लिये हैं, जिससे यह टीवीएस श्रीचक्र इन्वेस्टमेंट्स की सहायक कंपनी बन गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में गुरुवार को टीवीएस श्रीचक्र का शेयर 3,685.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद 76.95 रुपये या 2.04% की कमजोरी के साथ 3,699.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी भाव 4,304.05 रुपये और निचला भाव 2,912.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख