
टीटीके हेल्थकेयर (TTK Healthcare) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 14,13,03,330 रुपये हो गयी है।
कंपनी की शेयर पूँजी में बढ़त 10 रुपये प्रति वाले 63,64350 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुई। टीटीके हेल्थकेयर ने ये शेयर टीटीके प्रोएक्टिव के कंपनी के साथ विलय होने पर इसक शेयरधारकों को 9:2 के अनुपात में आवंटित किये।
दूसरी तरफ बीएसई में गुरुवार को टीटीके हेल्थकेयर का शेयर 1,237.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद 40.05 रुपये या 3.31% की कमजोरी के साथ 1,171.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,457.65 रुपये और निचला भाव 685.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)
Add comment