
टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) के शेयरधारकों ने डाक मतपत्र के जरिये अपनी सहमति दे दी है।
कंपनी को यह मंजूरी ऋण सीमा 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 15,000 करोड़ रुपये करने के लिए मिली है। इसके अलावा शेयरधारकों ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर या बॉन्डों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करके 12,500 करोड़ रुपये जुटाने पर भी मुहर लगा दी।
दूसरी तरफ बीएसई में गुरुवार को टोरेंट फार्मा का शेयर 1,318.40 रुपये तक फिसलने के बाद अंत में 36.30 रुपये या 2.65% की कमजोरी के साथ 1,332.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,572.10 रुपये और निचला भाव 1,143.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2018)
Add comment