शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईनॉक्स लीजर (Inox Leisure) ने शुरू किया नया मल्टिप्लेक्स

आईनॉक्स लीजर (Inox Leisure) ने एक नये मल्टिप्लेक्स का शुभारंभ किया है।

3 स्क्रीन और 694 सीटो वाला कंपनी का नया मल्टिप्लेक्स गुजरात के नडियाद में स्थित ओपल वन मॉल में है। इसके साथ ही देश के 61 शहरों में आईनॉक्स लीजर के कुल मल्टिप्लेक्सों की संख्या 123 हो गयी है, जिनमें 491 स्क्रीन और 1,21,975 लोगों के बैठने का इंतेजाम है। हालाँकि इस सकारात्मक खबर का कंपनी के शेयर भाव पर कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है।
बीएसई में आईनॉक्स लीजर के शेयर ने 280.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 281.00 रुपये पर शुरुआत की। मगर करीब साढ़े 10 बजे के बाद से यह लाल रेखा से लगातार नीचे गिर रहा है। करीब 12.35 बजे कंपनी के शेयरों में 6.75 रुपये या 2.41% की कमजोरी के साथ 273.50 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख