शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने मिलाया अमेरिकी कंपनी से हाथ

दवा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने अमेरिका में स्थित मेडिक्योर इंटरनेशनल (Medicure International) के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने यह करार अमेरिका में कॉलेस्ट्रोल स्तर नियंत्रित करने वाली नयी दवा, जिपीटामैग, लॉन्च करने के लिए किया। समझौते में जायडस कैडिला एनडीए (न्यू ड्रग ऐप्पलिकेशन) रखेगी, जबकि मेडिक्योर इसकी बिक्री और विपणन का कार्य संभालेगी।
दूसरी ओऱ बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 380.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 383.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़ी गिरावट के बाद इसमें बढ़त का रुख देखने को मिला है। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 7.45 रुपये या 1.96% की मजबूती के साथ 388.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख