शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) बंद करेगी सीडीएमए (CDMA) सेवा

टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) 19 मार्च से दिल्ली में अपनी सीडीएमए (CDMA) सेवा बंद करनी शुरू करेगी।

कंपनी ने उपभोक्ताओं को इसके जीएसएम (GSM) नेटवर्क या फिर किसी अन्य सेवा प्रदाता से जुड़ने को कहा है। टाटा टेलीसर्विसेज ने पहले से ही कई सर्किलों में अपनी सीडीएमए सेवा बंद कर दी है। उधर कंपनी का शेयर ऊपरी सर्किट में पहुँच गया है।
बीएसई में टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर 6.12 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 6.38 रुपये पर खुला और 6.42 रुपये तक चढ़ा, जो इसका ऊपरी सर्किट भाव है। करीब साढ़े 11 बजे भी यह 0.30 रुपये या 4.98% की मजबूती के साथ 6.42 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख