शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इसलिए उछला शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) का शेयर

शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) के शेयर में आज करीब 7% की बढ़त आयी है।

कपनी के शेयर में मजबूती इसे तेलंगाना में स्थित अपने एसईजेड इकाई (फॉर्मुलैशंस उत्पादन संयंत्र) के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) मिलने के कारण आयी। यूएसएफडीए ने शिल्पा मेडिकेयर के इस संयंत्र की जाँच 11 से 30 नवंबर 2017 के दौरान की थी।
बीएसई में शिल्पा मेडिकेयर का शेयर 455.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 467.20 रुपये पर शुरुआत के बाद 514.90 रुपये के ऊपरी स्तर चढ़ा। इसके बाद करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 31.55 रुपये या 6.93% की मजबूती के साथ 487.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2018)


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख