शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विजया बैंक (Vijaya Bank) ने केंद्र सरकार को किये शेयर आवंटित

विजया बैंक (Vijaya Bank) ने केंद्र सरकार को 19,42,79,628 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।

बैंक ने 10 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को 55.73 रुपये के अधिमूल्य के साथ 65.73 रुपये के भाव पर आवंटित किया है। परिणामस्वरूप विजया बैंक की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 13,04,14,79,650 रुपये और बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 63.29% से बढ़ कर 68.77% हो गयी है।
उधर बुधवार को विजया बैंक का शेयर 51.05 रुपये का निचला स्तर छू कर अंत में 0.15 रुपये या 0.29% की कमजोरी के साथ 51.90 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 97.40
रुपये और निचला स्तर 50.50 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख