शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अवंती फीड्स (Avanti Feeds) ने शुरू किया वाणिज्यिक उत्पादन

अवंती फीड्स (Avanti Feeds) ने बंदापुरम (आंध्र प्रदेश) में स्थित अपने संयंत्र में 1,75,000 मीट्रिक टन की अतिरिक्त क्षमता का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।

कंपनी के इस झींगा फ़ीड संयंत्र की क्षमता का विस्तार 19 मार्च को किया गया है।
दूसरी ओर बुधवार को अवंती फीड्स का शेयर 2,256.00 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर अंत में 39.35 रुपये या 1.79% की बढ़ोतरी के साथ 2,232.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 3,000.00 रुपये और निचला स्तर 709.00 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख