शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जेएमसी प्रोजेक्ट्स (JMC Projects) को मिले 942 करोड़ रुपये के ठेके

जेएमसी प्रोजेक्ट्स (JMC Projects) को एनएचएआई (NHAI) से 942 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

इन कार्यों के तहत एनएच-785 के मदुराई-चेट्टीकुलम सेक्शन की 4-लेनिंग और महाराष्ट्र में एनएच-53 पर दो फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है। ठेके मिलने से जेएमसी प्रोजेक्ट्स के शेयर में 7% से अधिक की मजबूती आयी है।
उधर बीएसई में जेएमसी प्रोजेक्ट्स का शेयर 564.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 570.00 रुपये पर खुला। अंत में कंपनी का शेयर 40.85 रुपये या 7.24% की मजबूती के साथ 605.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख