शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एचसीएल टेक (HCL Tech) ने खरीदी सी3आई सॉल्युशंस (C3i Solutions)

वैश्विक आईटी सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) ने सी3आई सॉल्युशंस (C3i Solutions) को खरीद लिया है।

सी3आई सॉल्युशंस जैव विज्ञान औऱ उपभोक्ता पैकेज वस्तुओं (सीपीजी) इंडस्ट्रीज के लिए बहु-आयाम उपभोक्ता संबंधित सेवा प्रदाता कंपनी है। इस अधिग्रहण से एचसीएल की आईटी और व्यापार सेवा क्षमता में इजाफा होगा। उधर मजबूत शुरुआत और सकारात्मक खबर के बावजूद एचसीएल टेक का शेयर लाल निशान में पहुँच गया है।
बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 963.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 975 रुपये पर खुला। पौने 10 बजे के आस-पास इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। करीब सवा 11 बजे यह 3.25 रुपये या 0.34% की गिरावट के साथ 960.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख