शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जेनेरिक इंजीनियरिंग (Generic Engineering) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

आज जेनेरिक इंजीनियरिंग (Generic Engineering) का शेयर अपने 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा।

दरअसल कल कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को 10,89,431 शेयर और प्रमोटरों को 17,00,000 वारंट आवंटित करने की मंजूरी दे दी। कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले शेयरों और इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय वारंटों को 180 रुपये के अधिमूल्य के साथ 190 रुपये की दर से आवंटित किया।
उधर बीएसई में जेनेरिक इंजीनियरिंग का शेयर 255.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सीधे 52 हफ्तों के शिखर 258.90 रुपये पर खुला। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 1.00 रुपये या 0.39% की बढ़त के साथ 256.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख